फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद सत्र 2019-21 के स्नातकोत्तर संस्कृत टाॅपर छात्र धनंजय मिश्रा ने स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है. इससे अपने गांव मोदीडीह परसबनिया सिन्दरी का नाम रोशन किया है. बीते 26 दिसम्बर को आयोजित द्वितीय दीक्षांत में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के हाथ से धनंजय मिश्रा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया.

धनंजय ने बताया की उन्होंने कतरास कालेज कतरासगढ़ से स्नातक में संस्कृत सत्र 2016-19 में टाॅप किया. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता भैया -भाभी अपने विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ अजय कुमार प्रो. हेमलाल कुमारी, मित्र निमाई रवानी को दिया.
धनंजय के भाई मनोज कुमार मिश्रा शिक्षक, भाभी मीना कुमारी शिक्षका, माता गृहणी पिता अनिल मिश्रा पूजा-पाठ कराते हैं. इस सफलता से परिवार के लोग खुश है.


