फतेह लाइव, रिपोर्टर।










पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मां हरपाल कौर मान मंगलवार की रात नांदेड साहिब पहुंची. इस अवसर पर नांदेड रेलवे स्टेशन पर स्थानीय सामाजिक एवं धार्मिक संस्था नानक साई फाऊंडेशन द्वारा उन्हें सिरोपा और फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. मौके पर संस्था के चेयरमैन और वरिष्ठ पत्रकार पंढरीनाथ बोकारे, धनंजय उमरीकर, गोपाल पेंडकर, दिलीप अंनगुलवार, राजेश मुखेडकर, श्रेयस कुमार बोकारे सहित अन्य कई उपस्थित थे.
बताते चलें कि महाराष्ट्र का नांदेड़ साहिब वह पवित्र भूमि है. जहां सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी ज्योति ज्योत समाए. यहां दशम गुरु के इस्तेमाल किए गए वस्त्र, हथियार, साहित्य, ग्रंथ और अन्य कई निशानियां संग्रहालय में सुरक्षित हैं. नांदेड़ का गुरूद्वारा सचखंड श्री हजूर साहिब पूरे विश्व में गुरु गोविंद सिंह और उनके परिवार के बलिदान की यादों को संजोए रखने के लिए प्रसिद्ध है. देश-विदेश से यहां सिख श्रद्धालुओं का सालों भर आना-जाना लगा रहता है.