फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर टाटा मोटर्स में अस्थाई से स्थाई होने वाले 9 वें बैच के कर्मचारियों का एमटीसी ऑडिटोरियम में परिचयात्मक कार्यक्रम आयोजित की गई। बताते चलें कि विगत 25 दिसंबर को कुल 225 अस्थाई कर्मचारियों का स्थाईकरण के लिए सूची जारी किया गया था।
कार्यक्रम में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, ईआर व सीएसआर हेड सौमिक रॉय समेत यूनियन के तमाम ऑफिस बियरर्स मौजूद थे।
अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद , महामंत्री आरके सिंह तथा ईआर हेड सौमिक रॉय संयुक्त रूप से सभी स्थाई होने वाले कर्मचारियों को एक वर्ष के प्रोवेशन पीरियड को सफलतापूर्वक पूरा करने की शुभकामनाएं दिये। साथ ही सुरक्षा एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की अपील की।


