फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर नया कोर्ट परिसर में काफी हर्षोल्लास का माहौल दिखाई दे रहा है. गत 6 जनवरी 2026 को स्टेट बार काउंसिल के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी हुआ, जिसमें बताया गया कि आगामी 12 मार्च 2026 को झारखंड स्टेट बर काउंसिल का चुनाव होना तय है. इस चुनाव में 18 पुरुष और पांच महिला यानी कुल 23 पदों के लिए चुनाव होगा और दो महिला को बाद में कमेटी कोऑप्शन करेगी.
चुनाव प्रपत्र कर पाने में जारी है. उसमें पूरा विवरण लिखा हुआ है. कब चुनाव होना है. कब सभी को फॉर्म भरना है. इन सब बातों के बारे में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला जमशेदपुर जिला बार संघ में आकर सभी अधिवक्ताओं से मिले. उन्होंने लोहड़ी, मकर संक्रांति, टुसू, ओणम सभी पर्वों पर सभी अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दी.
उनके साथ बैठक में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, मिथिलेश सिंह, राजू सिंह, रामशंकर दूबे, त्रिलोकी नाथ ओझा पुराने बार बिल्डिंग के भूमितल पर और चैंबर भवन के भूमि तल पर बैठक में अधिवक्ता निलेश कुमार भवन में सुनीश पांडे, विजय शंकर पाठक, प्रहलाद शर्मा सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे. सभी ने राजेश कुमार शुक्ला को आगामी स्टेट बार काउंसिल में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी के रूप में ढेर सारी बधाइयां दी.
पूर्व में स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रहे अनिल कुमार तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश झा, महासचिव कुमार राजेश रंजन, मिथिलेश सिंह, विजय कुमार गुप्ता, उमेश कुमार सिंह, राजेश कुमार जायसवाल, हामिद राजा आफताब, आलम खान आदि अधिवक्ता चुनाव में भाग ले सकते हैं. इन सभी अधिवक्ताओं को भी ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई.


