श्रीनाथ रॉक गार्डन, मनपीटा समेत हुरलुंग, लुपूंगडीह एवं नूतनडीह इलाकों में यथाशीघ्र प्रारंभ होगी पाइप लाइन से जलापूर्ति
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिले के टेल्को स्थित श्रीनाथ रॉक गार्डन, मनपीटा
समेत हुरलुंग, लुपुंगडीह एवं नूतनडीह के ग्रामीण इलाकों में यथाशीघ्र पाइप लाइन से जलापूर्ति बहाल की जाएगी. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि हुरलुंग बृहत जलापूर्ति योजना से यथाशीघ्र अर्थात लगभग दस दिनों के अंदर पाइप लाइन से घर-घर जलापूर्ति प्रारंभ की जाएगी.

उन्होंने बताया कि इसका ट्रायल भी सफल रहा था. दो फेज में उक्त योजना को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारी जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में भूगर्भ जल का स्तर नीचे चले जाने के कारण मनपीटा, हुरलुंग,लुपुंगडीह एवं नूतनडीह के इलाकों में जलसंकट को देखते हुए श्रीनाथ होम्स नामक भवन निर्माण कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक सुखदेव महतो ने स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी एवं तात्कालिक कार्यपालक अभियंता शिशिर सोरेन के साथ तालमेल बैठा कर उपरोक्त योजना का शुभारंभ वर्ष 2023 में प्रारंभ करवाया था.
लगभग 10.5 करोड़ की लागत से एक एम.एल.डी. क्षमता वाले इस परियोजना के तहत दो जल मीनार एवं एक फिल्टर प्लांट तैयार किए गए हैं,जिससे पाइपलाइन के मार्फत मनपीटा, समेत हुरलुंग, लुपुंगडीह एवं नूतनडीह के गांव में लगभग तीस – बत्तीस किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर जलापूर्ति की जाएगी.
इस जलापूर्ति योजना के प्रारंभ होने से टेल्को स्थित श्रीनाथ रॉक गार्डन के लगभग 800 परिवारों को समुचित पानी उपलब्ध हो पाएगा. अगले 30 सालो को ध्यान में रख कर उक्त जलापूर्ति योजना स्थापित की जा रही है. इस योजना के पूर्ण होने के बाद हजारों घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी जिससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी एवं उत्साह देखा जा रहा है.


