फतेह लाइव, रिपोर्टर.

एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के ह्यूमन पोटेंशियल सेंटर सामर्थ्य द्वारा ‘दिशा 2026’ के 13वें संस्करण का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के स्कूली विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग की गयी. जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में 680 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए, जबकि 550 से ज्यादा विद्यार्थियों और अभिभावकों ने मेले में प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा लिया. इस आयोजन में जमशेदपुर और आसपास के 40 से अधिक स्कूलों ने हिस्सा लिया. जिसमें चिन्मया विद्यालय, डीएवी, लोयोला स्कूल, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, काशीडीह हाई स्कूल, डीबीएमएस समेत कई अन्य स्कूल के छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हुए.

दिशा 2026 में 35 से अधिक करियर गाइडेंस स्टॉल लगाये गये थे, जहां विद्यार्थियों को मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, सशस्त्र बल, डेटा एनालिटिक्स, सोशल साइंसेज, क्रिएटिव आर्ट्स, खेल और सिविल सर्विसेज जैसे विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में एक्सएलआरआइ के 230 से अधिक छात्र स्वयंसेवकों ने अहम भूमिका निभायी. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रो. डॉ. गिरिधर रामचंद्रन का संबोधन रहा. उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों को करियर चुनते समय आत्म-ज्ञान, बदलती परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने और लांग टर्म सोच रखने की आवश्यकता पर बल दिया. उनके विचारों ने मौजूद लोगों को प्रभावित किया. सामर्थ्य द्वारा सालभर आयोजित की जाने वाली ऐसी पहलों का उद्देश्य विद्यार्थियों की क्षमताओं को पहचानने और उन्हें सही दिशा देने का है.



