सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने टाटानगर स्टेशन पर लंगर व जल सेवा की व्यवस्था करते हुए किया स्वागत
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
छत्तीसगढ़ के रायपुर से पटना साहिब की धार्मिक यात्रा पर पंजाबी वूमेन वेलफेयर एंड कल्चरल सोसायटी का जत्था बुधवार रात लगभग 8:30 बजे साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा 60 महिलाओं का जत्था रवाना हुआ. इस पावन यात्रा के दौरान सभी यात्रियों के लिए सेंट्रल सिख नौजवान सभा के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के लिए लंगर एवं पीने के पानी की सेवा की पूर्ण व्यवस्था की गई.
यह सेवा भाव, सहयोग और समर्पण का सुंदर उदाहरण रहा. जत्थे की संस्थापक तेजेंदर ग्रेवाल, अध्यक्ष पुनीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष नीतू होरा, महासचिव सिमरन कोहली, कोषाध्यक्ष सतनाम कौर, सदस्य स्वीटी सलूजा, तेजेंदर ग्रेवाल ने बताया कि इससे पूर्व हुजूर साहिब के लिए जत्था पिछले वर्ष गया था. इस बार भी 60 से ज्यादा महिलाओं का जत्था तख्त श्री पटना साहिब के लिए रवाना हुआ, जहां सारे गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर 1 फरवरी को वापसी होगी. इस दौरान बोले सोनिहाल सतश्री अकाल के उद्घोष से स्टेशन गूंज उठा.
आज के लंगर की सेवा में मुख्य रूप से सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, चेयरमैन चंचल भाटिया, आग़ाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, जगजीत सिंह, गुरबचन सिंह, अमनजोत सिंह लाल, सुखदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, लवली गिल, तरुण कुमार शामिल रहे.


