फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में श्री शीतला माता मंदिर और लायंस क्लब के सयुक्त तत्वाधान मे शीतला भवन भालूबासा मे विशाल आरोग्य मेला का अयोजन किया जा रहा गया है. इसके माध्यम से स्लम बस्तियों मे रहने वाले जरूरतमंद लोगो को मेडिकल सुबिधा उपलब्ध कराई जाएगी. शहर के विशेष डॉक्टर निशुल्क अपनी सुविधा देंगे.

मुख्य रूप से हिर्दय रोग, गायनिक, समान्य जाँच, आँख और दांत की समस्या का उपचार किया जायेगा तथा निशुल्क दवा वितरण किये जाने की योजना है. इस मेघा हेल्थ कैंप के बारे मे मंदिर समिति के अध्यछ पवन अग्रवाल के अनुसार गरीब लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक कर उन्हें उचित परामर्श दिया जाना है. ताकि बीमारी के प्रति लोग जागरूक हो सके.
इस कैंप मे 70 वर्ष के लोगों के लिये आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिये विशेष कैंप लगा कर उनलोगों को इस योजना के बारे जानकारी प्रदान की जाएगी. मेगा आरोग्य मेला का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री सह शीतला माता मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू भी आएंगी.
इसके लिए मंदिर समिति और लायंस क्लब द्वारा बस्तियों के लोगो को घर घर जा कर आमंत्रण दिया जा रहा है. हेल्थ कैंप की सफलता हेतू श्री कमलेश साहू, हरिशंकर पंडित, राजा बाग़, सुब्रतो घोष, घूरव साहू, लायंस क्लब के विपलव मल्लिक, केडिया, संतोष कुमार आदि लोग योजनाबद्ध तरीके के प्रयासरत हैं.


