• डॉ. लंबोदर महतो ने प्रशासन पर भ्रष्टाचार और मिलीभगत का आरोप लगाया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट ओपी क्षेत्र स्थित उलगड्डा के जंगल में मंगलवार की सुबह आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो के नेतृत्व में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया गया. इस दौरान एक अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा गया, जबकि चार अन्य ट्रक मौके से भागने में सफल रहे. बताया गया कि इस क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार जोरों पर था. डॉ. लंबोदर महतो ने इस तस्करी में प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा, जिससे यह सिद्ध होता है कि प्रशासन इस अवैध धंधे में शामिल है.

इसे भी पढ़ें Dhanbad : एचडीएफसी बैंक की बलियापुर शाखा का उद्घाटन, नगर आयुक्त ने की शुरुआत

प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण अवैध कोयला तस्करी जारी

डॉ. महतो ने कहा कि इस अवैध कारोबार को दिन में भी खुलेआम अंजाम दिया जाता है और प्रशासन इसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार इस पर कोई नियंत्रण नहीं रख पा रही है. उन्होंने क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार को रोकने और इस से जुड़े सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. तेनुघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए ट्रक को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी है. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version