फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कलयुगी दुनिया में भी ईमानदारी अभी भी जिंदा है। आज के समय में कुछ पैसों के लिए जहां भाई-भाई की जान का दुश्मन बन जाता है। वहीं समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ईमानदारी का उदाहरण पेश कर दूसरों के लिए मिसाल कायम करते हैं. कुछ लोगों के जेहन में आज भी ईमानदारी जिंदा है और यह मिसाल पेश की है. टिनप्लेट कंपनी सीआरएम मैकेनिकल मेंटेनेंस के कर्मचारी सूत्रीधर मिश्रा ने.
जहां उन्होंने अपने ही डिपार्टमेंट के सीआरएम मैकेनिकल मेंटेनेंस के इंजीनियर केवल कुमार की हीरे की अंगूठी 2021 में प्लांट में काम करने के समय कहीं गुम हो गई थी और आज दो साल बाद उनकी हीरे की अंगूठी प्लांट में सूत्रीधर मिश्रा को मिली. उन्होंने केवल कुमार को हीरे की अंगूठी उनके हाथों में सौप दी, जिस पर केवल कुमार ने उनका आभार व्यक्त किया. उक्त अंगुठी की कीमत लगभग 100000 लाख होगी. यह जानकारी हमें कंपनी कर्मी एवं भाजयुमो नेता नवजोत सिंह सोहल ने दी.