अंदर देखें – Video, प्रधान और अन्य सिख नेताओं ने बताया इसे ऐतिहासिक पल, भगवान सिंह की समाज को अहम देन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिखों की अगुवाई करने वाली सर्वोच्च संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) 1943 के स्थापना बाद संगत को बहुत ही आहम तोहफा देने वाली है. यह पल इसलिये ऐतिहासिक होने वाला है कि बुधवार को सीजीपीसी के इतिहास में पहली बार नगर कीर्तन के बाद सेंट्रल दीवान सीजीपीसी की नई अत्याधुनिक बिल्डिंग में होने वाला है. अब तक यह सेंट्रल दीवान साकची गुरुद्वारा मैदान में होता था. पिछले कुछ सालों से साकची गुरुद्वारा के दरबार में.
सीजीपीसी में एकतरफा प्रधान बनकर भगवान सिंह ने पूर्व प्रधान इंद्रजीत सिंह के पीलर को आगे बढ़ाया. नई आकर्षक बिल्डिंग बनाई. इसमें समाज हित में कई काम छेड़े. फ्री शिक्षा, मेडिकल की सुविधा शुरू कराई गई. उस हिसाब से प्रधान बनने का दोबारा मौका गुरुद्वारा कमेटियों ने दिया. अब नए कार्य में प्रधान भगवान सिंह ने संगत के लिए किये गए कार्यों को संगत को समर्पित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. उनकी यह घोषणा सिख समाज खासकर युवा पीढ़ी को समर्पित है.
प्रधान भगवान सिंह ने अपने एक बयान में कहा कि विनम्र निवेदन है कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा हर नगर कीर्तन के उपरांत संगत की आत्मिक उन्नति एवं गुरमत विचारों हेतु सेंट्रल दीवान परंपरागत रूप से आयोजित किए जाते रहे हैं.
यह पहली बार है कि सेंट्रल कमेटी का सेंट्रल दीवान कमेटी की अपनी नवनिर्मित बिल्डिंग में सजाया जा रहा है. यह केवल एक दीवान नहीं, बल्कि संगतों की अरदासों, सेवाओं और सहयोग से साकार हुए एक सपने की खुशी है.
इस पावन अवसर पर सेंट्रल कमेटी की ओर से नव-निर्मित हॉल संगत को समर्पित किया जाएगा, जो पूर्ण रूप से संगतों के सहयोग, दान और सेवाओं से बनकर तैयार हुआ है. यह हॉल संगत का है, संगत के नाम है और आने वाली पीढ़ियों के लिए सेवा का केंद्र बनेगा.

हम सभी संगतों, प्रबंधकों, धार्मिक जत्थेबंदियों और युवा सभाओं से हृदय से अपील करते हैं कि आप जी इस सेंट्रल दीवान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर केवल दीवान की शोभा ही न बढ़ाएं, बल्कि
सेंट्रल कमेटी की बिल्डिंग एवं नव-निर्मित हॉल के दर्शन करें. यहाँ चल रही निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं (बच्चों और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु) को देखें. गुरु रामदास जी भलाई केंद्र में चल रही ओपीडी सेवाओं एवं निःशुल्क दवाइयों की सेवा का अवलोकन करें.
इन सभी सेवाओं के माध्यम से गुरु साहिब के “सरबत का भला” के संदेश को सजीव रूप में अनुभव करें. आप की एक-एक हाजिरी हमारे लिए बल है, हौसला है और आगे बढ़ने की प्रेरणा है. संगतों के आशीर्वाद से ही ये धार्मिक एवं लोक-भलाई के कार्य निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. आइए, गुरु साहिब की कृपा से मिलकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें और इस सेवा प्रयास को अपना आशीर्वाद प्रदान करें. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नेबु धवार समय: प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक दीवान में शामिल होने की संगत को अपील की है. खैर, देर रात तक यहां टीम सुबह के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई है.





























































