• सम्मानित अतिथि के रूप में पहुंचे उपायुक्त आनन्य मित्तल
  • उपायुक्त आनन्य मित्तल ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड स्थित हाता तारा पब्लिक स्कूल में मंगलवार की शाम को वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त आनन्य मित्तल, सिविल सर्जन शाहिर पॉल, पूर्व सिविल सर्जन जुझार माझी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इस अवसर पर विद्यालय के छोटे बच्चों ने ओल्ड एज होम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, देशभक्ति, सामाजिक जागरूकता जैसे विषयों पर नाटकों का मंचन किया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मनोबल बढ़ा. यह कार्यक्रम बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन का साधन था, बल्कि उन्हें सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करने का भी एक अच्छा अवसर था.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास दो कारें आपस में टकराई, एक कार पलटी

उपायुक्त आनन्य मित्तल ने विद्यालय के वार्षिक महोत्सव में भाग लेते हुए विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्रबंधन और बच्चों की सराहना की. उन्होंने कहा कि उन्हें 2017 में पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में कार्य करने का अवसर मिला था और उस दौरान तारा पब्लिक स्कूल आने का मौका मिला था. उन्होंने कहा कि उस समय भी विद्यालय में जोश और उत्साह था, जो आज भी कायम है. आज आठ साल बाद वह पुनः इस विद्यालय में आए हैं और यह देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई कि विद्यालय लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहा है. उन्होंने प्रशासन की ओर से विद्यालय की मदद करने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : भांगड़ा-गिद्दा, स्टॉल, व्यंजन, झूला सहित कलाकारों की प्रस्तुति से सजेगा चार दिवसीय “बैसाखी सभ्याचार मेला”

इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि उपेंद्रनाथ सरदार, पूर्व विधायक मेनका सरदार, मनोज सरदार, गणेश सरदार, जुड़ी पंचायत के मुखिया सुकलाल सरदार, हल्दीपोखर पूर्वी की मुखिया देवी कुमारी भूमिज, पूर्व मुखिया सावित्री सरदार आदि भी मौजूद थे. इस समारोह में विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का दिल जीत लिया और सामाजिक मुद्दों पर गंभीर चर्चा भी शुरू की. विद्यालय के इस वार्षिक महोत्सव ने यह साबित कर दिया कि शिक्षा केवल ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक बदलाव का भी एक प्रभावी माध्यम है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version