फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित लाल बिल्डिंग शिव मंदिर प्रगाण में रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई. वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि परशुराम भवन में जो व्यवसायीकरण हो रहा है. उसमें करोड़ों रुपया का घोटाला है. इसको उजागर होना चाहिए और एक-एक चीज का हिसाब होना चाहिए.
बैठक की अध्यक्षता हृदयानंद तिवारी ने की. बैठक में परशुराम भवन को लेकर आंदोलन पर विचार विमर्श किया गया. तत्पश्चात एक जुलूस भी निकाला गया.
इसमें निर्णय गया की आंदोलन को आखरी मंजिल तक पहुंचाना है. परशुराम भवन का व्यवसायीकरण नहीं होना दिया जाएगा. उसको बचाना है. गरीब ब्राह्मण के हित के लिए यह लड़ाई लड़ना है. परशुराम भवन पर कुछ लोग कुंडली मार कर बैठे हैं. उनके भ्रष्टाचार को उजागर करना है. बैठक में अभी निर्णय लिया गया कि विगत दिनों अनुमंडल पदाधिकारी से मिला गया था. अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आप लोग बैठकर विचार विमर्श कर लीजिए और कानून सम्मत कार्य करिए.
परशुराम भवन का बैठक में हिसाब किताब रखिए, किंतु अध्यक्ष के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया. इसके विरोध में रविवार को बहुत बड़ी बैठक एवं जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया और आगे की रणनीति तय की गई. निर्णय हुआ कि अगली बार पूरे बागबेड़ा क्षेत्र में जुलूस निकाला जायेगा.
बैठक में मुख्य रूप से हृदयानंद तिवारी, राम नाथ पाण्डे, डबलू पाण्डे, राजू मिश्रा, सुरेश पांडे, दीपक झा, अरूप पण्डित, कृष्णा कुमार उपध्या, दीपक झा, मनोज ओझा, राजीव झा, जीएन मिश्रा, अजय दुबे, रंजय तिवारी, बिनोद मिश्रा, जगन्नाथ मिश्रा, संतोष मिश्रा, अरविंद पांडे, अवधेश झा, डबलू पांडे, रवि दुबे, भोला पांडे, भारी संख्या में बागबेड़ा परशुराम भवन के सदस्य उपस्थित थे.


