फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टेल्को क्षेत्र के महानंद बस्ती निवासी रशीदा खातून के घर में गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रशीदा खातून ने बताया कि बगल में राजकुमार का मकान बन रहा है. वह छत पर 5 इंच की दीवार निकाल रहे हैं. गुरुवार को आंधी पानी आने के कारण दीवार अचानक गिर गई. गनीमत यह थी कि जब दीवार गिरी तब घर पर कोई नहीं था. उस रूम में उनकी बहू और दो छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं. वह गुरुवार को अचानक चक्रधरपुर जाने का प्लान बनाया और वे सभी चक्रधरपुर के लिए निकल गए. जैसे ही स्टेशन पहुंचे तो वैसे ही खबर मिली की दीवार गिर गई है और एस्बेस्टस टूट गया है. रशीदा खातून ने अपील की है कि 2 साल पहले भी ऐसे ही दीवार गिर चुकी है. पूरा गैस चूल्हा टूट गया था जिसकी भरपाई अभी तक नहीं हो पाई है ऐसे में दूबारा यह हादसा हो गया जिसमें पलंग पूरा चूर-चूर हो गया है. रशीदा खातून ने सभी सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि मेरी मदद करें क्योंकि मैं बहुत गरीब हूं मेरे दो बेटे हैं छोटा बेटा टैक्सी ड्राइवर है और दूसरा पेंटर है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीबी रोड बागबेड़ा में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया