फतेह लाइव, रिपोर्टर


डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर लीगल एड क्लिनिक पोटका के पी एल वी चयन कुमार मंडल के द्वारा एक चलने फिरने में अक्षम दिव्यांग जयराम सरदार पोटका प्रखंड के अंतिम छोर पर जंगल से सटे टांगराइन पंचायत अवस्थित गांव सिदिरसाई निवासी को अपने हाथों से उसके दिव्यांगता प्रमाण पत्र सौंपा गया और उनके पेंशन की स्वीकृति हेतु स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन भत्ता का फॉर्म भी भरा गया।
बताते चलें इन सब को जून और जुलाई माह के शिविर दिवस पर सदर अस्पताल जमशेदपुर ले जा कर लिगल एड क्लिनिक पोटका के पी एल वी के मदद से विभागीय डाक्टरों से इनके जांच कराए गए थे। मौके पर पी एल वी छाकु माझी,ललिता पुरान भी मौजूद रहे।