फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के देवघर में जसीडीह रेल नावाडीह फाटक पर एक बड़ा हादसा टल गया. फाटक पार करने के दौरान एक ट्रक वहां फंस गया. उसके साथ अन्य वाहन भी ट्रक के एक साइड फंस गए. तभी एक ट्रेन आ गई और उसका इंजन की ट्रक से टक्कर हो गई. इंजन ट्रक की बॉडी को घसीटटे हुए ले गया और फिर रुक गया.
इससे ट्रक के आसपास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. इससे पहले एकाएक ट्रेन आने से फाटक में लोग वाहन लेकर भागते नजर आये, लेकिन इसी बीच ट्रेन फाटक तक आ गई. गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक फाटक पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी इंजन से उसकी टक्कर हो गई.


