फतेह लाइव, रिपोर्टर

बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा के पास रहने वाली एक महिला ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना गुरुवार शाम करीब 8.30 बजे की है. मृत महिला का नाम ज्योति देवी (42) है. उनके दो बेटे हैं. घटना की जानकारी देते हुए पति उदय चंद्र चौरसिया ने बताया कि वह घर पर थे. शाम चार बजे सामान लाने के लिए साकची बाजार गये हुए थे. 6 बजे उनकी पत्नी फोन कर उन्हें मौसी घर जाने की बात कहती है, तो उनके बेटे ने उन्हें मौसी घर छोड़ने की बात कही, जिसके बाद उन्होंने मना कर दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

करीब 6.30 बजे सोने की बात कहकर पत्नी घर में चली गयी. अंदर से दरवाजा बंद कर ली. उनके बच्चे टीवी देख रहे थे, तभी उन्हें चाय पीने का मन किया. बड़ा बेटा दूध लाने के लिए घर से बाहर गया तभी उनकी मां ने घर पर पंखे के सहारे लटककर जान दे दी. घर पर केवल उनकी पत्नी और छोटा बेटा था. वह घबराकर अपने पिता को फोन किया. पिता घर पर आये और लोगों के सहयोग से पत्नी को फंदे से उतारकर एमजीएम लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उदय चंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी. उनके पति ने बताया कि उनकी हालत ऐसी भी नहीं थी कि आत्महत्या जैसी घटना को अंजाम दे सके. मृतका के पति का बर्मामाइंस में पान का दुकान है. घटना के वक्त वे दुकान पर थे. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version