- सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने पर हुई चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार यातायात और सड़क सुरक्षा पर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में एडीसी भगीरथ प्रसाद, धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, डीटीओ धनंजय, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल दीपक सहाय समेत संबंधित विभागीय पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने, सड़क सुरक्षा नियमों को प्रभावी तरीके से लागू करने, और सड़क सुरक्षा प्रावधानों के पालन पर विशेष चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्कूल रूआर-2025 अभियान का शुभारंभ, मंत्री रामदास सोरेन ने किया दीप प्रज्ज्वलन
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम
बैठक में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने की बात की गई. इस दौरान वरीय पदाधिकारियों ने सड़क अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना पर जुर्माना वसूलने, ब्लैक स्पॉट्स और दुर्घटना संभावित स्थलों पर साइनेज लगाने, और सड़क के कर्व (घूमावदार रास्ते) को सुधारने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हिमांशी को यूपीएससी लैटरल इंट्री देने की मांग, प्रधानमंत्री से किया आग्रह
31 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया, 533 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड
मार्च माह में 533 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया और यातायात नियमों के उल्लंघन में 31 लाख 51 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया. साथ ही, 2055 नए ड्राइविंग लाइसेंस भी जारी किए गए, जिनमें 1762 पुरुष और 293 महिलाएं शामिल हैं. अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर आगामी समय में और भी सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया.