• कुलविंदर सिंह ने शहीद विनय नरवाल की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी और मेमोरियल निर्माण की अपील की

फतेह लाइव, रिपोर्टर

कौमी सिख मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि शहीद नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की नव विवाहिता पत्नी हिमांशी को यूपीएससी में लैटरल एंट्री दी जाए. उनका मानना है कि यह कदम हिमांशी को राष्ट्र एवं समाज सेवा का बेहतर अवसर प्रदान करेगा. आतंकवादियों द्वारा उनकी दुनिया उजाड़ दी गई है, और हिमांशी को इस अवसर से न केवल अपने दुख को साझा करने का मौका मिलेगा, बल्कि सैन्य पदाधिकारी शहीद विनय नरवाल की आत्मा को भी शांति मिलेगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अमरनाथ समर्थक के घर उलीडीह पुलिस ने की छापामारी, हंगामा

इसके साथ ही, कुलविंदर सिंह ने शहीदों के परिवारों के आश्रितों को गजटेड अधिकारी के रूप में सरकारी नौकरी देने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को लेकर केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत हर भारतीय कर रहा है. इसके अलावा, वे पहलगाम के बैसरन घाटी में शहीदों के लिए मेमोरियल बनाने की बात भी करते हैं, ताकि आतंकवादियों को सबक मिल सके. कुलविंदर सिंह ने यह भी सुझाव दिया कि इस प्रकार के अपराधों के लिए अलग से कानून बनाए जाने चाहिए, जिससे अपराधियों को सार्वजनिक रूप से सजा दी जा सके और देश के नागरिकों को मानसिक सुकून मिले.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version