फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत आमबागान स्थित सना कॉम्प्लेक्स में संचालित एक निर्माण लाइब्रेरी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने एक युवती पर स्टील की पानी की बोतल से सिर पर वार कर दिया. हमले के बाद युवक मौके से भागने लगा. इसी दौरान नीचे खड़ी दूसरी युवती के बाल पकड़कर उसे पटक-पटक कर मारपीट शुरू कर दी.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि दोनों एक ही साथ पढ़ते थे.




