फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के परसुडीह स्थित लोको शेड के पास टिस्को की ओर से आ रहे रेलवे लाइन पर सालगाझड़ी से टाटा स्टेशन के बीच रविवार सुबह एक युवक का कटा हुआ शव मिला है. शव का सर और आधा धड़ दो हिस्सों में बंट गया है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. हालांकि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई हैं, जिस तरह रेल लाइन पर शव पाया गया है. पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. वहीं पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान में जुट गई है.