फतेह लाइव, रिपोर्टर

सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना अंतर्गत नीमडीह डाक बंगला के समीप सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का नाम पिंटू महतो (30) था, जो नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का निवासी था. वह अविवाहित था और जमशेदपुर में जेसीबी के सर्विस सेंटर में काम करता था. चाचा दिलीप कुमार महतो ने बताया कि पिंटू अपने घर में मेहमानों को लाने के लिए नीमडीह स्टेशन जा रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात मोटरसाइकिल ने उसे रौंद दिया और मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कमलपुर में हाइवा की चपेट में आकर एक युवक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

युवक के परिवार में गम का माहौल, पुलिस जांच में जुटी

इस हादसे में युवक को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत सदर अस्पताल सरायकेला में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे मानगो के गुरुनानक अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार शाम उसकी मौत हो गई. मृतक की दो बहनें हैं और वह अपने माता-पिता के साथ रहता था. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version