फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो शंकोसाई जय प्रकाश नगर में सुभाष चन्द्र बोस की 127वी जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. उन्होंने सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी से लेकर देश की आजादी की लड़ाई तक की योग दान तक प्रकाश डाला. उन्होंने कहा वे जिंदगी में देश की आजादी के लिए कभी भी किसी से समझौता नहीं किए. ये सत्य और कर्तब्य मार्ग पर डटे रहे.
इस अवसर पर विद्यालय सचिव अर्जुन शर्मा, प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुशीला टोप्पो, बिशिष्ट अतिथि विजय तिवारी, शम्भू द्विवेदी, अभिभावक, विद्यालय के शिकक्ष, शिक्षिकाएं, छात्र, छात्राओ ने सुभाष चन्द्र बोस की चित्र पर पुष्प अर्पित किया. मंच का संचालन तरण तिवारी ने किया, जबकि धन्यवाद का ज्ञापन रंजना रॉय ने किया.