फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने जिला पुलिस एवं प्रशासन से बाजार क्षेत्र में गश्त तेज करे और सुरक्षा को सख्त बनाने की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया है की बाजार में प्रमुख चौक चौराहे पर जिला पुलिस अस्थायी चौकी का निर्माण करें।
उन्होंने कहा की हाल के दिनों में असामाजिक तत्वों की घटनाएं बढ़ी हैं एवं आगामी पर्व त्योहारों पर बाजार में अत्यधिक भीड़ होती है। उन्होंने आगामी त्योहार को लेकर बाजारों में बढ़ी महिलाओं की भीड़ को देखते हुए महिला पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है। उन्होंने जिला कप्तान से इस विषय को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है।