फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्कर्स कॉलेज इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर के महानगर सह मंत्री शुभम राज ने कहा कि आखिर भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो वर्ष भर महाविद्यालय परिसर में छात्रों के समस्याओं के निष्पादन के लिए छात्र हित में कार्य करता है और यही कारण है की सदस्यता अभियान में विद्यार्थी बढ़-चढ़कर परिषद की सदस्यता भी ग्रहण करते हैं।
यह भी पढ़े : Ranchi : कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगाँठ पर माँ शारदे मंच की ओर से किया गया सैनिकों का सम्मान
विधार्थी परिषद का यह सदस्यता अभियान अभी पूरे अगस्त महीने चलेगा जिसमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों को परिषद के साथ जोड़ने का लक्ष्य लिया गया है. इस अभियान में मुख्य रूप से जमशेदपुर महानगर सह मंत्री शुभम राज सौरव ठाकुर, विशाल सिंह, अमन सिंह, गौतम बेरा, सागर राणा आदि शामिल रहे.