फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह जिले के गांव प्रखंड के अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मी आलोक रंजनको ACB धनबाद की टीम ने अलोक रंजन को 20 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा. बताया गया कि, गावां बाजार स्थित अपने आवास पर राजस्व कर्मचारी को घूस लेते ACB धनबाद की टीम ने धरा है.
वहीं ACB द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है. वहीं उक्त राजस्व कर्मी को एसीबी की टीम अपने साथ हिरासत में लेकर धनबाद चली गई.