फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास शनिवार शाम उस वक्त अफरा–तफरी मच गई जब एक चेचिस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक चेचिस को मौके पर ही छोड़कर भागने लगा जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे धार दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार आगे आगे चल रहा था जबकि चेचिस उसके पीछे था। इसी दौरान चेचिस चालक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया। इधर, घटना स्थल पर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया जिससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।


