फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पंचायत एवं ग्राम स्तर पर सरकार की संस्थाएं एवं उनके माध्यम से लोगों को दी जा रही बुनियादी सेवायें, सुविधाएं तथा कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरीके से धरातल पर हो रहा है, इसकी वस्तुस्थिति जानने के लिए सभी प्रखडों व नगर निकायों के नोडल पदाधिकारी पंचायत व वार्डों में पहुंचे ।

इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान ने जमशेदपुर सदर प्रखंड के पूर्वी छोटा गोविंदपुर, अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद ने पटमदा में जोड़सा, एसओआर श्री राहुल आनंद ने धालभूमगढ़ के मौदाशोली, डीसीएलआर धालभूम श्री गौतम कुमार ने पोटका का ग्वालकाटा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सलमान जफर खिजरी ने डुमरिया के खैरबनी, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री चंद्रजीत सिंह ने घाटशिला के गोपालपुर, श्री सुदीप्त राज ने बोड़ाम के गौरडीह, नियोजन पदाधिकारी घाटशिला श्री चेतन शर्मा ने गुड़ाबांदा का गुड़ाबांदा पंचायत, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती रिंकू कुमारी ने जमशेदपुर अक्षेस, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्रीमती गुंजन सिन्हा ने मानगो नगर निगम एवं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय ने जुगसलाई नगर परिषद में वार्ड भ्रमण कर क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया ।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, मनरेगा की योजनायें, पीडीएस दुकान के माध्यम से राशन वितरण की स्थिति आदि की जांच किया गया । उपायुक्त द्वारा नोडल पदाधिकारियों को प्रखंड व नगर निकाय के सभी पदाधिकारी और कर्मी की जवाबदेही तय करते हुए निरीक्षण के दौरान दिये गये आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन कराने तथा अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया गया है । उन्होंने पंचायत निरीक्षण को लेकर कहा कि यह अभ्यास सरकार की सेवाओं, सुविधाओं से किस तरह आम लोग लाभान्वित हो रहे हैं, इसे जानने एवं त्रुटियों, खामियों को दूर करने का प्रयास है. आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय की जांच हो या पीडीएस दुकान, स्वास्थ्य केंद्रों की निगरानी, इन सभी संस्थाओं से आम लोग सीधे जुड़े होते हैं तथा इससे लाभान्वित होते हैं ।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version