- सुबोध झा ने विभाग पर गुमराह करने का आरोप लगाया, फंड संबंधित पत्र की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर


22 मार्च को बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा के नेतृत्व में समिति का प्रतिनिधि मंडल अधीक्षक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनिल कुमार से मिला और बागबेडा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को लेकर मांग पत्र सौंपा. इस मौके पर सुबोध झा ने आरोप लगाया कि विभाग बार-बार जनता को गुमराह कर रहा है. उन्होंने कहा कि 15 महीने में पूरा करने का एग्रीमेंट था और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने 26 जुलाई 2024 तक जलापूर्ति का वादा किया था. लेकिन अब विभाग द्वारा कहा जा रहा है कि भारत सरकार से फंड उपलब्ध नहीं कराया गया है, जबकि इस मामले में सूचना के अधिकार के तहत भी कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि 50 करोड़ 58 लाख रुपए ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए और 1 करोड़ 88 लाख 69 हजार रुपए बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी के फिल्टर प्लांट निर्माण के लिए उपलब्ध कराए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamua/Giridih : माहुरी वैश्य मंडल खरगडीहा ने झांकियों के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा
पेयजल विभाग पर आरोप, फंड के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है
सुबह की मुलाकात में सांसद से भी बात की गई और फंड न मिलने की जानकारी दी गई. सांसद महोदय ने कहा कि यदि विभाग के पास फंड न मिलने का कोई पत्र हो तो वह उसे उपलब्ध कराएं, और केंद्रीय मंत्री से बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद सुबोध झा ने अधीक्षक अभियंता से फंड न मिलने के पत्र की मांग की, और फिर कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से इस पत्र को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. हालांकि, सुनील कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके पास इस प्रकार का कोई पत्र नहीं है और वह इस मामले में कुछ नहीं कह सकते. सुबोध झा ने बताया कि विभाग द्वारा उन्हें जो पत्र दिया गया, वह ठेकेदार को काम तेजी से करने के लिए था, न कि फंड से संबंधित कोई पत्र था.
इसे भी पढ़ें : Dumari : अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने रजनीकांत पांडेय के निधन पर शोकसभा आयोजित की
विभागीय अधिकारी के जवाब से नाराज सुबोध झा ने विभाग के खिलाफ उठाई आवाज
सुबीझ झा ने यह भी बताया कि विभाग द्वारा फिर से झूठा आश्वासन दिया गया है कि जून से जुलाई तक 19 पंचायतों के 113 गांवों और रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों में घर-घर पानी दिया जाएगा. इसके अलावा, बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा और अप्रैल से 1140 घरों को शुद्ध पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा. इस मौके पर बागबेडा महानगर विकास समिति के अन्य पदाधिकारी पवित्रा पांडे, अंकित कुमार, विनोद कुमार, राजेश कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे.