फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की सोनारी थाना पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपित यशवंत कुमार स्वासी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ किशोरी की मां की शिकायत पर सोनारी थाना में 6 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था. वह सोनारी थाना क्षेत्र के कैलाशनगर का निवासी है. किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाता था और शारीरिक संबंध बनाता था.
पुत्री को डराता-धमकाता था जिसके कारण पुत्री मामले की जानकारी नहीं देती थी. घटना जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच की है. पुलिस ने किशोरी की एमजीएम अस्पताल मेडिकल जांच कराई. आरोपी को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.