- बोकारो से चांडिल ले जाई जा रही थी शराब, वाहन जब्त कर चालक हिरासत में
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































बोकारो उपायुक्त विजया जाधव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पेटरवार प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बाजारटांड़ क्षेत्र में वाहन संख्या JH 05 CH 5527 को जांच के लिए रोका. वाहन में ऊपर से पूजा में उपयोग होने वाले सूखे नारियल लदे हुए थे, लेकिन जब पुलिस टीम ने नारियल हटाकर तलाशी ली तो नीचे से 150 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. वाहन में रखी शराब की पेटियों के कोई वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि
नारियल के पीछे छिपा था नशे का जाल
वाहन चालक बबलू खुटिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि यह शराब बोकारो के बालीडीह से सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल चौका ले जाई जा रही थी. प्रशासन ने वाहन को जब्त करते हुए जिला उत्पाद विभाग को पूरे मामले की जानकारी दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस अवैध तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं.