फतेह लाइव, रिपोर्टर।


श्री गुरु गोबिंद सिंह की 357 वीं जयंती पर बुधवार को टेल्को गुरुद्वारा से निकले नगर कीर्तन में सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविन्द्र कौर, संयुक्त महासचिव परमजीत कौर अपनी टीम के साथ सक्रिय रही। इनके द्वारा बीबियों के जत्थे का खास ख्याल रखा गया। जत्थे की व्यवस्था बनाये रखने में अपना खासा सहयोग दिया। इस दौरान बीबी रविन्द्र कौर और परमजीत कौर ने लौहनगरी की साध संगत को प्रकाश दिहाड़े की बधाई देते हुए गुरू गोबिंद सिंह की बख्शीश खंडे की पाहुल लेने की अपील की गई। कहा कि 19 को टेल्को गुरुद्वारा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अमृत पान करके गुरु वाले बने, तभी यह दिहाड़ा मनाना सफल कहलायेगा। साथ ही उन्होंने सभी सभा की बीबियों को भी नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया।