फतेह लाइव, रिपोर्टर.


सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत युवती ने गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शुक्रवार को युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया. मृतका का नाम सोनाली कुमारी (19) है, जो जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा थी.
मृतका के भाई राजू कुमार ने बताया कि युवती की शादी बिहार के नालंदा में तय हुई थी. वहीं पड़ोस के एक युवक द्वारा उसे लगातार परेशान किया जाता था और होने वाले वाले दुल्हे को फोन कर युवती को बदनाम किया जाता था. आत्महत्या वाली जगह से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें पड़ोस के रहने वाले युवक का जिक्र है.
वहीं मृतका के पिता ने थाने में पड़ोस के युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी को पड़ोस के रहने वाले परिवार संजीत पटेल, पंकज प्रसाद, पवन प्रसाद, अशोक प्रसाद, मुनिया देवी और अंजनी देवी द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जाती थी. दो दिन पूर्व शाम में संजीत पटेल के द्वारा जबरदस्ती उनके घर में प्रवेश किया गया और डराया धमकाया गया था. इसी से परेशान युवती ने आत्महत्या की है. मृतका सोनाली यादव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें उसने आत्महत्या का कारण लिखा है.
उसने संजीत पटेल का नाम लिया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे पड़ोस के रहने वाले युवक संजीत पटेल द्वारा बैकमेल किया जा रहा है. क्योंकि उसकी शादी होने वाली थी. उसे संजीत पटेल नाम का लड़का धमकी दे रहा है. उसका कहना था कि यदि वो शादी करेगी तो उसकी शादी वहां नहीं होने देता और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. आत्महत्या के पीछे संजीत और उसके जीजा पंकज प्रसाद, पवन का भी हाथ है. वहीं उसने यह भी लिखा है कि इन सब के पीछे वे खुद जिम्मेदार है.
उसके घरवालों को कोई परेशान नहीं करें. वहीं वह ऐसा कदम नहीं उठाना चाहती थी, पर उसे जबरजस्ती यह कदम उठाना पड़ा है.