फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला जिला में आदित्यपुर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने 113 पुड़िया ब्राउन शूगर के साथ एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में शाहबाज खान उर्फ गुड्डू और आसुरन बीबी शामिल हैं। शाहबाज, जेल में बंद ड्रग पैडलर डॉली परवीन का बेटा है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार रात आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने 113.44 ग्राम ब्राउन शूगर और लगभग 1.50 लाख रुपये नकद बरामद किए। यह पहली बार है जब जिले में इतनी बड़ी मात्रा में ब्राउन शूगर पकड़ी गई है।
अवैध कारोबार की जिम्मेदारी संभाली
एसपी ने बताया कि डॉली परवीन के जेल जाने के बाद उसका बेटा शाहबाज अवैध कारोबार को संभालने लगा। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में ब्राउन शूगर का धंधा तेजी से चल रहा है। शाहबाज इस नशे की बिक्री करता था, जबकि आसुरन उसे छोटे-छोटे पुड़िया में पैक करने में मदद करती थी।
पिछले दो महीनों में 14 गिरफ्तारियां
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पिछले दो महीनों में ब्राउन शूगर से संबंधित मामलों में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें कई ऐसे व्यक्ति भी शामिल हैं, जो पहले भी एनडीपीएस मामलों में जेल जा चुके हैं। इन पर पुलिस की नजर रखी जाएगी।
डॉली पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई
एसपी लुणायत ने बताया कि डॉली परवीन के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ इलीसिट ट्रैफिक इन नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। यह एक्ट उन अपराधियों पर लागू होता है जो लगातार नशे के कारोबार में लिप्त पाए जाते हैं। इस एक्ट के तहत अपराधी को एक साल तक जमानत नहीं मिलती।