फतेह लाइव, रिपोर्टर

कल्पनापुरी श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के समीप मंगलवार देर शाम स्कूटी से गुजर रही महिला से पर्स छिनतई कर भाग रहे बदमाश उचक्के को बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी के सुरक्षाकर्मियों ने अपने साहस का परिचय देते हुए धर दबोचा. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना के संबंध में श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के मेंटेनेंस हेड सुरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के पास स्कूटी सवार महिला अपने बच्चों के साथ आ रही थी. तभी स्पीड ब्रेकर के पास स्कूटी धीमी होने पर एक उच्चके ने महिला के कंधे पर टंगे बैग को झपट्टा मार छीन लिया और भागने लगा. बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी के महिला सुरक्षा गार्ड शिल्पी शर्मा, अमित ठाकुर और प्रीतम कुंडू ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला बार संघ के भवन में अधिवक्ता स्नेह कुमार का मनाया गया जन्मदिन

लोगों ने किया सम्मानित

जांबाज सुरक्षाकर्मियों ने साहस का परिचय दिया. बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी के चैयरमेन अमरनाथ ठाकुर और श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के लोगों ने पुरस्कार से सम्मानित किया. अमरनाथ ठाकुर ने बताया कि आगे इन सभी सुरक्षाकर्मियों को 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version