फतेह लाइव, रिपोर्टर
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के पान दुकान चौक पर रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार सड़क किनारे लगे बिजली खंभे से टकराने के बाद तीन बार पलटी खा गई. घटना के दौरान सड़क पर बड़ी संख्या में लोग और वाहन मौजूद थे, लेकिन सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. कार चालक ने बताया कि वह बारीडीह मोहरदा का रहने वाला है और अपने एक साथी को छोड़ने के बाद चार अन्य साथियों के साथ वापस लौट रहा था. जैसे ही वह पान दुकान चौक के पास पहुंचा, यह हादसा हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और चालक नशे की हालत में लग रहा था. बिजली खंभे से टकराने के कारण खंभा उखड़कर दो हिस्सों में टूट गया. इसके बाद कार ने सड़क पर तीन बार पलटी मारी. हालांकि, कार में सवार चारों लोगों को चोट नहीं लगी, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 28 लेखिकाओं की साहित्यिक यात्रा और इसकी अनुभूतियों के आलेख के संकलन का पुस्तक “आरोहण भाग दो” का विमोचन
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और चालक की पिटाई करने लगे. इसी बीच सिख समाज के सरदार शैलेंद्र सिंह ने बीच-बचाव कर चालक की जान बचाई. घटना स्थल पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे और कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया और आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने भीड़ को शांत किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया. सड़क दुर्घटना के कारण इलाके में भारी जाम लग गई. बिजली खंभा टूटने से आसपास की बिजली भी बाधित हो गई. स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग ने मौके पर पहुंचकर खंभे को हटाने और बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम शुरू किया.