फतेह लाइव, रिपोर्टर.


श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी उत्तमडीह की ओर से मंगलवार को उत्तमडीह में झूमर नृत्य संगीत का आयोजन किया गया.इस अवसर पर झूमर सम्राट संतोष महतो और टीम की ओर से एक से बढ़कर एक झूमर गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया.इससे पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महेश्वर महतो एवं पूर्व पार्षद कुंती महतो ने कार्यक्रम को फीता काटकर उद्घाटन किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में निरंजन महतो,सुमित महतो राखल महतो, अमित महतो, विनोद महतो, रासबिहारी महतो, श्याम महतो, नेपाल महतो, उर्मिला महतो, पूजा महतो, रीना महतो इत्यादि का योगदान रहा.