• डोराबजी ऑटो के 140 कर्मचारियों की जांच, 102 में पाई गई रक्ताल्पता की समस्या
  • रक्ताल्पता के खिलाफ सामूहिक प्रयास, रोटरी क्लब ने फिर दिखाया संकल्प और सेवा भाव

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने 6 जुलाई को डोराबजी ऑटो प्रा. लि., आदित्यपुर में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत एनीमिया स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया. सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:50 बजे तक चले इस शिविर में कुल 140 औद्योगिक कर्मचारियों की हीमोग्लोबिन जांच की गई, जिनमें से 102 कर्मचारियों में एनीमिया की पुष्टि हुई. शिविर का उद्देश्य कर्मचारियों में समय रहते रक्ताल्पता की पहचान कर आवश्यक उपचार की पहल को बढ़ावा देना था.

इसे भी पढ़ें : Giridih : पत्रकारों को मोंगिया स्टील लिमिटेड ने किया सम्मानित, बरसाती भेंट कर बढ़ाया हौसला

शिविर में 140 लैंसेट्स, 150 जांच स्ट्रिप्स का उपयोग किया गया और 140 एल्बेंडाजोल टैबलेट व 306 फेरी-ज़ आयरन सप्लीमेंट स्ट्रिप्स वितरित की गईं. रोटरी क्लब ने डोराबजी ऑटो के प्रबंधन को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है और क्लब भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित करता रहेगा. चिकित्सकीय स्वयंसेवकों के सहयोग से यह शिविर बेहद सफल और प्रभावशाली रहा. क्लब ने सभी को “सेवा ही हमारा संकल्प है” के मंत्र से जुड़े रहने की अपील की.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version