• मीडिया को बताया समाज का आईना, चेयरमैन गुणवंत सिंह मोंगिया ने अपने हाथों से किया सम्मान
  • सामाजिक सरोकार की मिसाल बनी मोंगिया स्टील की यह पहल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के टुंडी रोड स्थित मोंगिया स्कूल परिसर में सोमवार को मोंगिया स्टील लिमिटेड की ओर से पत्रकारों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर शहर के कई पत्रकारों को बरसात के मौसम को देखते हुए रेनकोट (बरसाती) प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंपनी के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया थे, जिन्होंने स्वयं सभी पत्रकारों को सम्मानित किया और कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ हैं. वे हर मौसम में बिना रुके समाज के लिए सच्चाई को उजागर करते हैं, ऐसे में उनका सम्मान हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : न्यू कीताडीह को मिला 100 केवीए ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों के घरों में लौटी रोशनी

मीडिया के योगदान को सराहा, बरसात में सुरक्षा की पहल

कार्यक्रम की शुरुआत मोंगिया स्कूल के हिंदी शिक्षक एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर अभिषेक सहाय ने कविताओं और शेरों के माध्यम से पत्रकारों के कार्यों की सराहना करते हुए की. मोंगिया स्टील लिमिटेड की सामाजिक संस्था मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल की डायरेक्टर सह प्रिंसिपल रूपल कौर शर्मा, डायरेक्टर सन्नी शर्मा, मीडिया कोऑर्डिनेटर आदिल सिद्दीकी, अभिषेक सहाय सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ को भी बरसाती भेंट की गई. आयोजन का उद्देश्य पत्रकारों को मौसम की मुश्किलों से राहत देना और उनके कार्यों के प्रति आभार जताना था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version