फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत कल्पनापुरी में बीती रात एक चोरी की वारदात हुई। चोरों ने मकान मालिक रमेश चंद्र यादव के घर के साथ ही उनके किरायेदार के घर का भी ताला तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार घटना रात 1 से 3 बजे के बीच की है। मकान मालिक के बेटे राहुल कुमार ने बताया कि चोरों ने घर के पीछे से प्रवेश कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि वे रात डेढ़ बजे सोने गए थे, इसी बीच चोर पिछले गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस आए। चोरों ने कमरे में रखे अलमारी का ताला तोड़कर 15 से 20 हजार रुपये नगद, कुछ जेवरात और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन चुरा लिए। इसके साथ ही किरायेदार के बंद घर का ताला भी तोड़कर वहां से चोरी की गई है।
घटना की जानकारी मिलने पर राहुल ने डायल 100 पर सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। उल्लेखनीय है कि घटना के समय रमेश चंद्र यादव के माता-पिता घर पर नहीं थे, और राहुल उस समय अकेले थे। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और चोरों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। दोनों घरों से दो से ढाई लाख की चोरी हुई है।