- सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में लिए गए सुरक्षा उपाय
फतेह लाइव, रिपोर्टर


गिरिडीह में रामनवमी और चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इस पावन अवसर पर शांति, सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत या विस्पुते की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, समाज के गणमान्य नागरिक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Potka : सरहुल पर्व पर अर्जुन मुंडा ने दी शुभकामनाएं, प्रकृति से जुड़ी परंपरा का मनाया जश्न
त्योहारों की शांति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने लिया संकल्प
बैठक में आम लोगों की सुरक्षा, जुलूस मार्गों की सुरक्षा, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी, अफवाहों की रोकथाम, सुगम यातायात व्यवस्था, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य, सफाई, पेयजल आपूर्ति, सोशल मीडिया के सही उपयोग आदि आवश्यक विषयों पर चर्चा की गई. विशेष रूप से डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की बात कही गई. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी से सामाजिक समरसता और भाईचारा बनाए रखने की अपील की और त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कोल्डीहा में ईद के अवसर पर भाईचारे का संदेश देने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
श्रीकांत या विस्पुते ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर डिजिटल और इंटरनेट मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर है. वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और भ्रामक खबरों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. किसी भी शरारती तत्व के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि जिले में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना रहे.