- केजरीवाल और सिसोदिया हारे, भाजपा की वापसी, आतिशी ने अंतिम राउंड में जीती सीट
फतेह लाइव, रिपोर्टर
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं, और इस बार भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. भाजपा ने 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत हासिल करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. भाजपा अब भी 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) 22 सीटों पर सिमट गई है और उसके कई प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं. दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अब दिल्ली का चहुमुखी विकास होगा, यह भाजपा की गारंटी है. उन्होंने कहा कि यह जीत दिल्ली के विकास के लिए एक नया अध्याय साबित होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा ने करीब चार हजार वोटों से हराया. इसके अलावा, मनीष सिसोदिया भी अपनी सीट नहीं बचा पाए और अंतिम राउंड में 600 वोटों से हार गए.
इसे भी पढ़ें : Aditypur : बाबू दास पर हमला कर भाग रहे अपराधियों को कार चिलगु में दुर्घटनाग्रस्त
केजरीवाल के तीन मंत्री अपनी सीट बचा पाए, लेकिन बाकी सभी मंत्री हार गए. इस चुनावी हार के बाद, अरविंद केजरीवाल ने अपनी हार स्वीकार की और वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि वे पूरी विनम्रता से अपनी हार स्वीकार करते हैं और भाजपा को बधाई देते हैं. केजरीवाल ने कहा कि जनता ने हमें 10 सालों तक मौका दिया और हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार की कोशिश की. वे आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. कांग्रेस की स्थिति भी बहुत बेहतर नहीं रही, और वह एक से दो सीटों के बीच ही सिमटकर रह गई. कांग्रेस का खाता इस बार भी नहीं खुल सका. वहीं, प्रवेश वर्मा को हराने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन किया और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना जताई है.