- पूर्व जीएम बासब चौधरी ने उसरी बचाव अभियान की सराहना की, निस्वार्थ योगदान देने का किया वादा
फतेह लाइव रिपोर्टर
गुरुवार को उसरी बचाव अभियान की टीम ने राजेश सिन्हा, आलोक मिश्रा और निशांत भास्कर की अगुवाई में पूर्व जीएम बासब चौधरी के माता-पिता और पत्नी से मुलाकात की. इस मौके पर श्री चौधरी के माता-पिता को अंग वस्त्र भेंट किए गए और पूर्व जीएम तथा उनकी पत्नी को फूलों का गुलदस्ता भेट किया गया. पूर्व जीएम बासब चौधरी ने कहा कि उसरी बचाव अभियान का कार्य अत्यधिक सराहनीय है और कोर कमेटी के सदस्य प्रकृति की सेवा में निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि वे बंगाल से आने पर अभियान का समर्थन जारी रखेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित, शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण का निर्देश
श्री चौधरी ने बताया कि उन्होंने लगभग चार करोड़ रुपये छिलका डैम के लिए दान किए हैं, जबकि लगभग 19 करोड़ रुपये वाटर फॉल के सुधार के लिए दिए जाएंगे. इसके साथ ही, उन्होंने नए जीएम गिरीश कुमार राठौर को इस कार्य को आगे बढ़ाने का भरोसा जताया. कोर कमेटी के आलोक मिश्रा और निशांत भास्कर ने भी इस पहल को सराहा और उम्मीद जताई कि नए जीएम गिरीश कुमार राठौर बेहतर कार्य करेंगे. कोर कमेटी के संयोजक राजेश सिन्हा ने बताया कि झारखंड के नगरविकास मंत्री सुदिव्य सोनू, उपायुक्त गिरिडीह और कई विभागों ने इस अभियान को अहमियत दी है. उन्होंने कहा कि 2025 में उसरी में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा.