चाईबासा में भी नए एसपी, प्रिया दूबे, सुमन गुप्ता यहां भेजी गई, एसीबी और सीआईडी का प्रभार डीजीपी से वापस, अगली लाइन में कौन?
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड में गुरुवार देर रात सरकार ने 30 आईपीएस अधिकारी को स्थानांतरण और पदस्थापना किया है, जिसकी सूचना शुक्रवार सुबह-सुबह वायरल हुई. हालांकि मूवमेंट ऑर्डर भी दोपहर तक जारी हो गया है, लेकिन चर्चा का बाजार गर्म है कि डीजीपी को एसीबी और सीआईडी के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.

कहीं जिला कप्तान बदले गए तो कहीं डीआईजी और इसके अलावा कुछ आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. इसके साथ ही अब पदस्थापना की राह देख रहे दर्जनों डीएसपी को भी उम्मीद की किरण दिखाई दी है जिसमें ज्यादातर हाल में पदोन्नत हुए हैं तो कुछ प्रशिक्षु डीएसपी भी हैं जिनका प्रशिक्षण एक साल से पूरा होकर पदस्थापना के इंतजार में हैं.

चर्चा तो यह भी है कि डेढ़ साल पूरे करने वाले कुछ आईपीएस भी बदले जा सकते हैं. वैसे पर्व-त्यौहार के मद्देनजर शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए जरूरी नहीं कि इसी महीने पदस्थापन हो लेकिन झारखंड में कुछ कहा नहीं जा सकता कब नयी सूची जारी हो जाए. जमशेदपुर के एसएसपी को हटाए जाने की अफवाह भी जोर शोर से गलियारों में चल रही है, जहां अपराध सर चढ़ कर बोल रहा है, लेकिन पहले ही लिखा जा चुका है यह झारखण्ड है?

इन IPS अधिकारियों का हुआ तबादला
– डीजीपी अनुराग गुप्ता को सीआईडी और ईसीबी के प्रभार से विमुक्त किया गया.
– वायरलेस डीजी प्रशांत सिंह को डीजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
– सुमन गुप्ता को रेल एडीजी बनाया गया.
– प्रिया दुबे को एसीबी का एडीजी बनाया गया.
– रांची आईजी मनोज कौशिक आईजी सीआईडी के प्रभार में रहेंगे.
– बोकारो आईजी के पद पर पदस्थापित क्रांति कुमार गडीदेशी आईजी मानवाधिकार बनाया गया.
– नरेंद्र कुमार सिंह को आईजी निगरानी सह सुरक्षा झारखंड विद्युत बोर्ड के पद पर स्थापित किया गया.
– दुमका आईजी शैलेंद्र सिन्हा को पलामू आईजी बनाया गया.
– सीआईडी आईजी के पद पर पदस्थापित सुदर्शन मंडल को आईजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित किया गया और वह जेल आईजी के प्रभार में रहेंगे.
– सुनील भास्कर को बोकारो जोनल आईजी बनाया गया.
– आईजी प्रोविजन पटेल मयूर कन्हैयालाल को दुमका जोनल आईजी का प्रभार दिया गया.
– सीआईडी डीआईजी के पद पर पदस्थापित संजीव कुमार को डीआईजी एसआईबी बनाया गया.
– चाईबासा एसपी राकेश रंजन को रांची का नया एसएसपी बनाया गया.
– शैलेंद्र प्रसाद बरनवाल को डीआईजी सब बनाया गया.
– चौथे मनोज रतन को डीआईजी स्पेशल ब्रांच बनाया गया.
– पलामू डीआईजी नौशाद आलम अंसारी को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया.
– देवघर के पद पर पदस्थापित अजीत पीटर डुंगडुंग को अगले आदेश तक संयुक्त निदेशक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया गया.
– रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को एसीबी डीआईजी बनाया गया.
– अरविंद कुमार सिंह को एसपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया.
– एहतेशाम वकारिब को सीआईडी एसपी बनाया गया.
– अमित रेनू को चाईबासा एसपी बनाया गया.
– सौरभ को देवघर एसपी बनाया गया.
– रांची सिटी एसपी अजीत कुमार को रेल एसपी जमशेदपुर बनाया गया.
दीपक कुमार पांडे को एसपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया.
अनिमेष नैथानी को एसीबी का एसपी बनाया गया.
कैलाश करमाली को रेल एसपी धनबाद बनाया गया.
मनोज स्वर्गीयरी जैप तीन गोविंदपुर कमांडेंट बनाया गया.
मूमल राजपुरोहित को जैप आठ का कमांडेंट बनाया गया.
पारस राणा को सिटी एसपी रांची बनाया गया और उन्हें जैप 10 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
राकेश सिंह को ट्रैफिक एसपी रांची बनाया गया और साथ ही उन्हें वायरलेस एसपी का अतिरिक्त प्रभाव दिया गया.

