फतेह लाइव, रिपोर्टर
बिष्टुपुर के राम मंदिर के पास स्थित बस्ती में एक युवती करीना कालिंदी उर्फ पूजा कालिंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने की घटना ने हंगामा खड़ा कर दिया. करीना कालिंदी ने इलाज के दौरान सोमवार रात को एमजीएम अस्पताल के बर्न वार्ड में दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद परिजनों और बस्ती की महिलाओं ने अस्पताल में हंगामा किया और एक आरोपी किशन बाग को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. करीना कालिंदी की मौत के बाद महिलाएं आरोप लगा रही हैं कि सन्नी बाग, किशन बाग और उनकी मां ने मिलकर करीना को जला दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्णिमा मलिक ने उठाई गोविंदपुर फाटक से खासमहल चौक तक सड़क निर्माण की मांग
घटना 12 फरवरी को हुई थी, जब करीना कालिंदी ने अपने पति सन्नी बाग से घर में रहने की मांग की थी. सन्नी बाग ने करीना को अपने घर में रखने से इंकार किया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. करीना का आरोप है कि सन्नी बाग और उसके परिवार ने उसे केरोसिन डालकर जलाया, जबकि किशन बाग का कहना है कि करीना ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाई. इस मामले में डीएसपी ने बताया कि घटना वाले दिन उनको सूचना मिली थी कि एक युवती ने अपने पति से बात नहीं होने पर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली है. युवती को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. अब उसकी मौत की सूचना मिली है. परिजनों की तरफ से अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.