कहा – गुरूद्वारे के पैसों का दुरूपयोग कर रहे हैं निशान सिंह, संगत ने हरविंदर सिंह मंटू को चुना है प्रधान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारे के वरिष्ठ मीत प्रधान जोगिंदर सिंह जोगी ने निशान सिंह पर बड़ा हमला बोला है. जोगी ने आरोप लगाया है कि निशान सिंह की हैसियत से प्रधान बने हुए हैं. उन्हेंने कहा कि निशान सिंह जो सीजीपीसी से ऊपर उठ रहे हैं. वह अपने गिरेबान में झांके. वह किस तरह स्वयंभू प्रधान बने हुए हैं.
सीजीपीसी ने चुनाव करवा के चुने गए हरविंदर सिंह मंटू को साकची गुरुद्वारे का प्रधान बनाया है. अभी जो 350वीं शहादत स्मृति नगर कीर्तन जागृति यात्रा शहर आई थी. उसमें भी निशान सिंह ने साकची गुरुद्वारे के पैसे का दुरूपयोग किया. उन्होंने अपने चंद लोगों के द्वारा टेंट वगैरा लगाया. गुरुद्वारे के पैसे का इस्तेमाल किया.निशान सिंह अपने आप को चयनित प्रधान जबरदस्त बने हुए हैं, जबकि हरविंदर सिंह मंटू इलेक्टेड प्रधान हैं.
निशान सिंह जो है वह कार्यवाहक प्रधान बने हैं. आज तक किसी ने हाई कोर्ट में केस नहीं किया. हाई कोर्ट में निशान सिंह ने केस किया हुआ है. अभी वह केस पेंडिंग चल रहा है. वह अपने आप को प्रधान नहीं समझें.
सीजीपीसी जो कर रही है. वह सही कह रही है. निशान सिंह ने ही कहा था कि केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को नहीं मानते. इस तरह सीजीपीसी भी उनको क्यों माने?
जोगी ने कहा कि निशान सिंह को यह याद दिलवा देता हूं कि हरविंदर सिंह मंटू जिन्होंने साकची गुरुद्वारे का चुनाव लड़ा था. वह 823 वोट से जीते थे. वह आप जैसे चार लोगों के द्वारा चुने नहीं गए हैं. पूरी सीजीपीसी की टीम ने चुनाव करवाया और साकची की पूरी संगत ने भरी वोटों से हरविंदर सिंह मंटू को मुख्य सेवादार के रूप में साकची गुरुद्वारे का प्रधान नियुक्त किया है आप गुंडागर्दी करके ऑफिस को कब्ज़ा किये हुए हैं और गुरुद्वारे के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हरविंदर सिंह मंटू की पूरी टीम हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है. उसमें भी हम लोगों को वाहेगुरु के ऊपर भरोसा है कि निशान सिंह को मुंह की खानी पड़ेगी, जिसके बाद संगत के सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.