फतेह लाइव, रिपोर्टर
बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह की ओर से गुरुवार को बरनवाल सेवा सदन में अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह धूमधाम से मनाई गई. समारोह का उद्घाटन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल, महामंत्री इंद्रजीत लाल, लौह व्यवसायी जयप्रकाश लाल, डॉ विकास लाल, डॉ विशाल लाल ने महाराजा अहिबरन की आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व माल्यार्पण कर किया. इसके बाद शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बंगाल सेवा सदन में संपन्न हुई. इस अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. इसमें भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन समिति सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : 90 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सह आउटरीच कैंपेन : डीएलएसए ने चलाया डोर टू डोर जागरूकता अभियान
लखन लाल बरनवाल ने कहा कि सभागार में उपस्थित जनसमूह बरनवाल समाज की एकता का परिचायक है. आवश्यकता है समाज को शिक्षित, संगठित और संघर्षशील बनने का. आने वाले दिनों में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और कन्या विवाह हेतु सहयोग के लिए एक समिति बनाई जाएगी. इंद्रजीत लाल ने कहा हमें कुरीति को छोड़कर अच्छी नीति को अपनाना होगा, तभी अच्छे समाज का निर्माण होगा. जयप्रकाश लाल ने कहा संगठन में ही हमारी शक्ति है. हम सब मिलकर एक रहें और समाज के उत्थान में सहयोग करें. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध कुमार बरनवाल, संजय कुमार बरनवाल, राकेश रंजन, विनोद कुमार बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, अभिलाष आनंद, आयुष राज, शंकर बरनवाल, ललिता बरनवाल, सरिता बरनवाल, सीमा बरनवाल का सराहनीय योगदान रहा.