फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 17वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. सीजन का 17वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. गुजरात अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 12 मैच खेली है. इसमें आठ जीती और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम लीग का अपना पहला टाइटल भी इसी मैदान पर जीती थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ज्योति अग्रवाल को गोली मारने वाला कॉन्ट्रैक्ट किलर विशाल चाईबासा से गिरफ्तार
गुजरात ने इसी मैदान पर अपना पहला खिताब जीता था
टीम ने लीग के अपने पहले सीजन 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. दोनों टीमों का इस सीजन यह चौथा मैच होगा. गुजरात टाइटंस तीन मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. दूसरी ओर पंजाब तीन में से केवल एक मुकाबला जीती है और टेबल में आठवें नंबर पर है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीसी व एसएसपी ने बोड़ाम व पटमदा में की समीक्षा बैठक
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह ओमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, मोहित शर्मा, नूर अहमद और दर्शन नालकंडे. इम्पैक्ट प्लेयर : साई सुदर्शन.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा. इम्पैक्ट प्लेयर : प्रभसिमरन सिंह.