फतेह लाइव रिपोर्टर
कोल्हान विश्वविद्यालय में जेनरिक परीक्षा नही लिए जाने से केंद्र सरकार की नियुक्तियो में फार्म नही भर पा रहे जिसे लेकर AIDSO ने साकची स्तिथ शाखा कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. AIDSO के जमशेदपुर अध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि 2017 में सेमेस्टर लागू होने के बाद से जेनरिक की पढ़ाई नही हो रही है. इससे केंद्र सरकार के जितने भी नियुक्तियां है उसमें छात्र फार्म भरने से वंचित हो रहे. उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है. विगत 6 महीने से छात्र आंदोलनरत है लेकिन विश्वविद्यालय इस ओर ध्यान नही दे रही है. इसे लेकर अब छात्र उग्र आंदोलन करने के मूड ने है.