- धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्यों में निरंतरता बनाए रखने का संकल्प
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मंगलवार को 35वें उपायुक्त के रूप में श्री अजय नाथ झा ने निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव से प्रभार ग्रहण किया. नव पदस्थापित उपायुक्त ने पदभार ग्रहण के बाद जिले के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा विकास कार्यों में निरंतरता बनाये रखने में सहयोग का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकताएं उनकी प्राथमिकताएं हैं. सभी स्टेकहोल्डर्स, मीडियाबन्धु, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर प्रशासनिक माहौल को सुदृढ़ किया जाएगा. उनका उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाना है ताकि समाज के अंतिम पायदान तक लाभान्वित किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Giridih : मधुबन में जिला कांग्रेस कमेटी की संगठन सृजन 2025 बैठक संपन्न
नव उपायुक्त अजय नाथ झा ने बोकारो जिले के विकास को दिया अहम प्राथमिकता
प्रभार सौंपने के बाद निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि पदस्थापन और स्थानांतरण प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है. अपने कार्यकाल में उन्होंने पूरी निष्ठा से सेवा दी और बोकारो के जन-जन तक योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया. समाहरणालय सभागार में कर्मचारी संघ ने नव पदस्थापित उपायुक्त का गरिमापूर्ण स्वागत किया और निवर्तमान उपायुक्त को भावभीनी विदाई दी. इस दौरान सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने अपने कार्य अनुभव साझा किए. मौके पर जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे.